Blog

वीडियो – अनियंत्रित होकर पलटा तेल टैंकर, तेल लूटने उमड़ी भीड़ प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी मोड़ की घटना, बड़ा हादसा टला

अनियंत्रित होकर पलटा तेल टैंकर, तेल लूटने उमड़ी भीड़
प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी मोड़ की घटना, बड़ा हादसा टला

प्रतापपुर। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी मोड़ के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में टैंकर से तेल सड़क पर फैल गया, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तेल लूटने की होड़ मच गई।

ग्रामीण डब्बे, बाल्टी और बर्तन लेकर पहुंचे और टैंकर से बह रहे तेल को भर-भर कर ले जाते नजर आए। सड़क के दोनों ओर तेल फैलने से फिसलन की स्थिति बन गई थी। किसी प्रकार की चिंगारी या आगजनी की स्थिति होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

तेल टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस ने लोगों को समझाकर दूर किया और तेल भरने की कोशिश कर रहे लोगों को रोकने की कार्रवाई की। मौके पर सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। टैंकर को सड़क से हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button