1 जून को छिल पावन में विश्व दुग्ध दिवस का आयोजन

01 जून 2025/ पशुधन विकास विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी महासंघ मर्यादित देवभोग के द्वारा आज विश्व दुग्ध संघ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया l कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया
इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग से उपसंचालक डॉ अंजना नायडू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर जी यादव, डॉ जगमोहन चंद्राकर, डॉ श्रीमती अंजू शर्मा , डॉ प्रमोद कोसरिया तथा छिलपावन दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पटेल सचिव श्री भागवत पटेल सरपंच श्री राधेश्याम पटेल दुग्ध उत्पादक पशुपालक, ग्रामवासी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे l

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ आर जी यादव के द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के आयोजन एवं दुग्ध की उपयोगिता के संबंध में पशुपालकों एवं उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी गई l डॉ जगमोहन चंद्राकर के द्वारा उन्नत पशुपालन , हरे चारे के महत्व के बारे में जानकारी दी गई l डॉ प्रमोद कोसरिया के द्वारा ऑन स्पॉट थनैला बीमारी के पहचान हेतु सी एम टी टेस्ट किया गया , समिति द्वारा लैक्टोमीटर से फैट प्रतिशत निकाले जाने की विधि का प्रदर्शन किया गया ,शासकीय योजनाओं एवं एन एल एम योजना अंतर्गत पशुधन बीमा की जानकारी प्रदान की गई l कार्यक्रम के अंत में श्री भागवत पटेल समिति सचिव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया l