हनुमान जन्मोत्सव पर ग्राम बेलसोंडा में जनपद उपाध्यक्ष ने चलाया स्वच्छता अभियान ।

महासमुंद मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बेलसोंडा में महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर ने पवनसुत हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर के साथ साथ स्वागत द्वार तालाब पचरी विद्यालय के पास अनेको स्थान पर अपने टीम साथ सुबह से जाकर साफ-सफाई काम में जुट गए। चंद्राकर जी का कहना है कि उनके सशक्त नारी शक्ति टीम बनी है जिसमें केवल सेवा भाव है ।

कोई भी विशेष दिवस पर हमारी टीम सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्वछता अभियान चलाती है । एवं लोगों को संदेश भी दिया जाता है की अपने आसपास को स्वच्छ रखने का जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है हम सभी के सहभागिता से ही हमारे गांव शहर राज्य देश स्वछ हो सकता है।

और आगे बताती है की हमारी टीम वास्तविक रूप से सेवा भाव से काम करती है ।इस कार्यक्रम में नारी शक्ति टीम श्रीमती शीलू चंद्राकर सरला चंद्राकर जमुना धीवर केजा धीवर राम बाई धीवर क्रांति चंद्राकर डीगेस्वरी महिलांग पंच शिव यादव किशन यादव वा अन्य ग्रामीण साथ रहे।