सुशासन एक्सप्रेस शिविर का यहाँ हुआ आयोजन-ग्रामवासियों से प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन सूचीबद्ध करते हुए की गई निराकारण की कार्यवाही

आरंग। आज सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं एसडीएम अभिलाषा पैंकरा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत गुखेरा में सुशासन एक्सप्रेस शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्रामवासियों से प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन सूचीबद्ध करते हुए ऋण पुस्तिका, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, आय जाति मूल निवास प्रमाण पत्र ,आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि बनाने की दिशा में कार्यवाही की गई एवं ग्राम पंचायत सरपंच रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी, उपसरपंच गंगा घासीराम कुर्रे, पंचगण रेखराज देवांगन, डेविड ढीढी ,रोहित बघेल सनथ बघेल, गोवर्धन मेहर दीनदयाल कुर्रे, कुशाल देवांगन,भोला यादव परशु रात्रे आदि एवं जल संसाधन विभाग से शिल्पा डे, कृषि विभाग से प्रमिला नाग, पटवारी जितेंद्र प्रताप सिंह साहू, परिवहन विभाग से रामचरण साहू, प्रधान पाठक अरविंद वैष्णव ,ग्राम सचिव विश्वनाथ वर्मा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा करकेल एवं ओमेश्वरी देवांगन तथा ग्राम वासियों की सहभागिता रहीl
विनोद गुप्ता-आरंग


