सुने घर में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹3.45 लाख का माल बरामद

महासमुंद। शहर के नयापारा स्थित एक मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कोतवाली पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नगद रकम सहित कुल ₹3.45 लाख का माल बरामद किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 नवम्बर की रात नयापारा निवासी असलम खान अपनी गर्भवती बहू को लेकर अस्पताल गए थे। उसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सुबह जब पड़ोसियों ने घर का टूटा दरवाज़ा देखा तो उन्होंने तत्काल असलम खान को सूचना दी। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस ने सायबर सेल की मदद से संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी और मुखबिर की सूचना पर देवारपारा, महासमुंद निवासी तीन आरोपियों — नागेश देवार, गोपाल देवार और करण देवार — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण व ₹45,000 नगद समेत कुल ₹3.45 लाख का चोरी का सामान जब्त किया है।
इस कार्रवाई में सायबर सेल और थाना महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

