Blog

सीसीआरटी द्वारा विकासखंड आरंग से चयनित ये शिक्षक दिल्ली में लेगी प्रशिक्षण….

सीसीआरटी द्वारा विकासखंड आरंग से चयनित ये शिक्षक दिल्ली में लेगी प्रशिक्षण….

आरंग।कला और संस्कृति समाज को नई दिशा देने का कार्य करती है।इसी को फोकस करते हुए सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र सीसीआरटी दिल्ली जो शिक्षा एवं संस्कृति के समन्वय में प्रमुख संस्थानों में से एक है के द्वारा पांच दिवसीय फ्रेशर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन भारतीय संस्कृति मंत्रालय के सीसीआरटी क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान द्वारका नई दिल्ली में किया जा रहा है।राष्ट्रीय स्तर के इस प्रशिक्षण में पूरे देश में ऐसे शिक्षको का चयन किया गया है जो अपनी शाला में कला एवं संस्कृति को लेकर उत्कृष्ट नवाचार कर रहे हैं, ऐसे शिक्षकों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल समोदा में पदस्थ व्याख्याता मितांजली महंती आरंग से है तथा छत्तीसगढ़ से अन्य चयनित शिक्षक दुष्यंत सोनी, गायत्री ठाकुर, श्रीराम निषाद, वंदना शर्मा, कंचन लता यादव, राकेश निषाद है। ये सभी शिक्षक 2019 में दिल्ली में अपना 21 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम पूर्ण कर चुके हैं और दिनांक 14 से 18 अक्टूबर तक सीसीआरटी नई दिल्ली में चलने वाले प्रशिक्षण में शामिल होंगे उनकी इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के साथ-साथ कोसल साहित्य कला मंच आरंग से अनूप नाथ योगी, हरीश दीवान एवं अरविंद वैष्णव ने बधाई दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button