सप्तशक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन में नशा-पान के खिलाफ उठी आवाज
प्रशासन से गांवों में अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की मांग

महासमुंद। लाफिन खुर्द स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को विद्या भारती अखिल शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित सप्तशक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक महासमुंद सारिका वैध मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हुलसी चंद्राकर शामिल हुईं और अध्यक्षता सरपंच जानकी साहू ने की। इस अवसर पर सारिका वैध ने कहा कि आज की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बना रही हैं। समाज और राष्ट्र के विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है।

वहीं विशिष्ट अतिथि हुलसी चंद्राकर ने नशा-पान के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। उन्होंने युवाओं और महिलाओं से नशे के खिलाफ जागरूक होकर एकजुट होने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि गांवों में नशा-पान का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है, जिससे सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।

सभी ने प्रशासन से गांवों में अवैध शराब एवं नशा-पान पर सख्त कार्रवाई कर इसे पूर्ण रूप से बंद कराने की मांग की।
कार्यक्रम के दौरान खेलकूद, प्रश्नोत्तरी एवं अन्य प्रेरणादायी गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली माताओं का सम्मान किया गया।

शाम के सत्र में अतिथियों के आगमन के साथ पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर परिवार एवं आयोजकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
