विश्व हिंदू परिषद ने मनाया अपना 60 वाँ स्थापना दिवस।
महासमुंद :- विश्व हिंदू परिषद महासमुंद नगर में विश्व हिंदू परिषद ने अपना 60 वाँ स्थापना दिवस मनाया। विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू संगठन है जो हिंदू समाज के मानबिंदुओ पर काम करता है समाज में जात-पात को ख़त्म करने हिंदू हिंदू आपस में भाई भाई सहोदर रहे धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे कृत्य को ख़त्म करना। सेवा कार्यों में मंदिरों की साफ़ सफ़ाई, आपातकालीन समय पर निस्वार्थ भाव से सेवा विश्व हिंदू परिषद के बंधु करते है।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र जी रहे जिन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी जो कि एक संयोग मात्र नहीं था जब स्थापना हुई तो सभी समाज प्रमुख एवं एवं सभी मत पंथ के संत वहाँ उपस्थित थे और सभी ने हिन्दव: सोदरा: सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत्। मम दीक्षा हिन्दू: रक्षा,मम मंत्र: समानता का नारा हिंदू समाज में दिया। आज समाज भिन्न भिन्न जातियो में बट रहा है उसको रोकने का प्रयास करना चाहिए। भारत के अलावा बाहर किसी जाती को कोई नहीं समझता वहाँ हम सिर्फ़ हिंदू के नाम से जाने जाते है। पाकिस्तान जब अलग हुआ तब हमको पाकिस्तान से जब भगाया गया तो किसी की जाती देख कर नहीं बल्कि हिंदू होने के नाते उनको भगाया गया था। पाकिस्तान के पहले क़ानून मंत्री हुए जोगेंद्र नाथ मंडल जो छः माह भी पाकिस्तान में टिक नहीं सके। इसलिए जातियो में न बटे हिंदू हिंदू ही रहे। ज़िला मंत्री धनेंद्र चंद्राकर के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्षों के कार्यों के बारे में विस्तृत से बताया। कुटुंब प्रबोधन के विषय पर श्री ठाकुर राम जी विभाग प्रचारक के द्वारा बताया गया कि हमारा परिवार टूटने से कैसे बचें छोटा परिवार कैसे दुखों का पहाड़ होता है और बड़ा परिवार कैसे सुखी परिवार होता है इस विषय पर घर परिवार में बच्चों को धार्मिक कैसे बनाए गर्भ संस्कार आज वैज्ञानिक भी पद्धति को मान रहे है पर्यावरण के प्रति जागरूक केवल हिंदू समाज ही है ऐसा हमारा हिंदू समाज है। कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि रहे श्री रामायण ध्रुव जी पूर्व डिप्टी रेंजर ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी एवं हिन्दू समाज को एकजुट रखने प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में नगर पुरोहित श्री पंकज तिवारी जी के द्वारा आभार प्रकट करते हुए विश्व हिंदू परिषद धर्म के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है कही भी धर्म की हानि होती है तो लोग विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को याद करते है अंत में सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री धर्मेन्द्र महोबिया जी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख, श्री हर्ष चंद्राकर ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष वीएचपी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंग राजपूत सहित महासमुंद नगर के गणमान्य नागरिक माता बहने उपस्थित रहे। यह जानकारी बजरंग दल के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गुड्डा सिन्हा ने दिया