Blog

विकासखण्ड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन-चयनित छात्र छात्राये जिला स्तर पर आयोजित कला उत्सव में करेंगे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन…..

विकासखण्ड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन-चयनित छात्र छात्राये जिला स्तर पर आयोजित कला उत्सव में करेंगे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन…..

आरंग।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में कला उत्सव 2024-25 के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय विभिन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग की प्राचार्या श्रीमती सरोजिनी केरकेट्टा द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया गया।विकासखंड स्तरीय कला उत्सव 2024-2025 विकासखंड आरंग के नोडल अधिकारी हरमन कुमार बघेल के मार्गदर्शन पर विभिन्न विद्यालयों से आए हुए कला विशेषज्ञ (निर्णायक) के रूप में आमंत्रित किए गए थे जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को चयनित कर जिला स्तर पर भेजे जाने अपना निर्णय प्रदान किया।इसके अंतर्गत विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साहपूर्ण अपने विधाओं को प्रस्तुत करते हुए सभी निर्णायक एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके तहत संगीत गायन,शास्त्री संगीत गायन, पारंपरिक लोक संगीत गायन,संगीत वादन अवनद्य वाद्य, स्वर वाद्य,शास्त्री नृत्य,लोक नृत्य, नाटक,लोक पारंपरिक कहानी वाचन, दृश्य कला, द्विआयामी, त्रिआयामी,स्थानीय खिलौने एवं खेल तथा विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति दी गई। जिसमे से विकासखंड आरंग के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों का चयन किया गया।निर्णायक के रूप में श्रीमती संगीता ठाकुर, सीमा दत्ता, दौलत राम साहू,मिताजंलि मोहंती, भीमसेन ध्रुव,कामता प्रसाद वर्मा, होरीलाल पटेल,कमल किशोर ठाकुर,सावित्री सोनकर,अर्चना शर्मा शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने दायित्व का निर्वहन किया। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कला उत्सव 2024-25 में अपना प्रदर्शन करने जायेंगे।विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागी निम्न अनुसार है:- जिनका चयन जिला स्तर पर किया गया। कुमारी जया जलक्षत्रीलोक पारंपरिक एकल गायन,कुमारी डेकेश्वरी धीवर शास्त्रीय एकल, कुमारी भावना लोधी लोक नृत्य एकल,कुमारी खिलेश्वरी एवं साथी सामूहिक नृत्य पारंपरिक,कुमारी ललिता एकल नाटक,कुमारी अन्नू पटेल एवं साथी सामूहिक नाटक, कुमारी लक्ष्मी यादव त्रिआयामी दृश्य कला, कुमारी सरिता अजगर दृश्य कला,कुमारी धनेश्वरी पटेल पारंपरिक खिलौने,कुमारी समीक्षा चंद्राकर लोक पारंपरिक कहानी वाचन,कुमारी मोनिका यादव अवनद्य वादन,नीरज निषाद लोक गायन,पंकज दास मानिकपुरी वादन अवनद्य, परमेश्वर साहू स्वर वाद्ययंत्र रहे। विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक/शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने चयनित प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।आपको बता दे की शासन स्तर पर विभिन्न संस्कृति एवं परंपराओं को पुनर्जीवित करने तथा जीवंत रखने के लिए कला उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष विद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न कलाओं में दक्ष प्रतिभागियों को उनके तथा प्रतिभा को मंच देने तथा हमारी संस्कृति और परंपराओं को निर्वहित करने कला उत्सव का आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियों में तथा जन जन तक संपूर्ण भारतीय संस्कृति को बेहतर बनाने तथा जीवंत रखने हेतु विद्यालयीन छात्र छात्राये इस प्रतियोगिता में शामिल होते हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button