अभियान निजात के तहत आरंग पुलिस की कार्यवाही-शराब का अवैध परिवहन करते युवक पकड़ाया….

आरंग। अभियान निजात के तहत आरंग पुलिस ने 29 पौवा देशी शोले मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिँह खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल ग्राम चपरीद मोड के पास से आरोपी प्रकाश टंडन पिता किशनलाल उम्र 30 साल साकिन भंडारपुरी थाना खरोरा जिला रायपुर को मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 LD 5717 में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन कर ले जाते पकड़ा गया जिसके कब्जे में रखे कुल 29 पौवा देशी शोले मदिरा मसाला शराब मात्रा 5.220 बल्क लीटर किमती 3190 रू0 का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

