राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम-13 वर्षीय बालक के आँखों को मिली रौशनी….

आरंग।स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु योजना के लिये वरदान साबित हो रहा है। ब्लॉक आरंग के ग्राम बडगांव में चिरायु टीम द्वारा मिडिल स्कुल, बडगांव में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 13 वर्षीय बालक सूरज निषाद पिता हरि राम निषाद के एक आँख में जन्मजात मोतियाबिन्द व दुसरे आँख में रेटिना संबंधित बीमारी की पहचान की।चिरायु टीम ने बालक के पालक से मिलकर बीमारी की गंभीरता को बताया गया। व तुरंत इलाज की सलाह दी गयी। चिरायु टीम ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी अनंत को जानकारी देते हुये, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्ग दर्शन में 12 दिसम्बर 2025 को अरविन्दो नेत्रालय रायपुर में सफल ईलाज हुआ। आँखो की सर्जरी के बाद बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। व आँखो की रोशनी लौट आयी है।इस सफल उपचार में मनीष मेजरवार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. श्वेता सोनवानी (नोडल, चिरायु) डॉ रंजना गायकवाड (RMNCH), डॉ. भुपेश मेंडरे, डॉ. शिल्पा कटारिया, विनित कुमार फार्मसिस्ट, पर्णिता बर्मन ए.एन.एम. लैब टैक्निशियन टिकम साहू का विशेष योगदान रहा। सुरज निषाद के माता-पिता ने चिरायु टीम व स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग



