छत्तीसगढ़

रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत, राज्योत्सव पर छत्तीसगढ़ में आज ऐतिहासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला

रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत, राज्योत्सव पर छत्तीसगढ़ में आज ऐतिहासिक कार्यक्रमों की श्रृंखलाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आगमन पर प्रदेश की राजनीति में उत्साह चरम पर नजर आया। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पीएम मोदी का आत्मीय स्वागत किया। अपने X पोस्ट में उन्होंने लिखा—
“देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभु श्रीराम के ननिहाल, माता कौशल्या की पवित्र भूमि पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में निरंतर विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।”

देखिए, कौन-कौन नेता हुए शामिल

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्रीगण और सांसदों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुँचे, जहां वे हृदय रोग से उबरे करीब 2,500 बच्चों से संवाद कर रहे हैं। रायपुर प्रवास के दौरान पीएम लगभग 6 घंटे 45 मिनट शहर में रहेंगे। आगमन के तुरंत बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ की लोक कला की पहचान पद्म विभूषण तीजन बाई और सुप्रसिद्ध साहित्यकार पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना।

पीएम मोदी आज नवा रायपुर में कई बड़े लोकार्पण करेंगे, जिनमें—

नए विधानसभा भवन का उद्घाटन
 डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण
 ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन
शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button