मौसम में आज देखने को मिलेगा बदलाव, गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में कल गुरुवार से ही मौसम ने करवट ले ली है और सुबह से ही बादल छाए हुए हैं कहीं कहीं पर तेज आंधी और गरज चमक के साथ बिजली भी गिरी है। शुक्रवार यानी आज भी मौसम की मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं मौसम विभाग ने आज भी राजधानी रायपुर समय प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहने और शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना जताई है।
जानिए कहां-कहां पर हो सकती है आज आंधी के साथ बारिश
मौसम विभाग से मेरी जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर, बलोदा बाजार,बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कल राजधानी समय अन्य जगहों में गरज चमक के साथ बारिश हुई है जिसे मानसून के आगमन के संकेत से जोड़कर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ गरज चमक के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है वही जारी किए गए अलर्ट के अनुसार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में मेघ गर्जन ,आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी। आने वाले सप्ताह में प्रदेश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।