महाविद्यालय जनभागीदारी समिति का गठन एवं, प्रथम स्वागत बैठक……
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुन्द के नवगठित जन
भागीदारी समिति की प्रथम बैठक जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा,
विधायक, महासमुंद, सचिव प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल, डी.लिट्. प्राचार्य की उपस्थिति में आज
दिनांक 20.08.2024 को प्राध्यापक कक्ष में सम्पन्न हुई। इस स्वागत बैठक में सामान्य समिति के
सदस्यों में – श्री संदीप दीवान संगठन प्रतिनिधि, श्री अमृत चोपड़ा उद्योग प्रतिनिधि, श्री मनीष बंसल
व्यवसायी, श्री पवन पटेल पार्षद स्थानीय संस्था, श्री महेश मक्कड़ बीमा व्यवसायी, श्री लाल विजय
सिंहदेव, पूर्व छात्र प्रतिनिधि, श्री मंगेश टाकसाले पार्षद, पूर्व छात्र प्रतिनिधि, डॉ शेषनारायण गुप्ता,
चिकित्सक प्रतिनिधि श्री धर्मेन्द्र डड़सेना, अधिवक्ता, श्री आनंद गिरी गोस्वामी, कृषक प्रतिनिधि, श्री
विनोद चंद्राकर मेडिकल संगठन, श्री कमलेश ध्रुव, एस. टी. प्रतिनिधि, श्री दवे ीचंद राठी, समाजसेवी,
श्री विनोद रात्रे एस.सी प्रतिनिधि, श्री रमेश साहू ओ.बी.सी. प्रतिनिधि, श्री गुलाब सेन, पूर्व छात्र
प्रतिनिधि, महाविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी डॉ. दुर्गावती भारतीय, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. ईपी.
चेलक, श्री अजय कुमार राजा, श्री मनीराम धीवर, श्री मुकेश साहू, श्री कुंदन देवांगन उपस्थित
थे।
बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों के परिचय के उपरांत अध्यक्ष माननीय श्री योगेश्वर राजू
सिन्हा विधायक महासमुंद का स्वागत संस्था की प्राचार्य एवं जन भागीदारी समिति की सचिव प्रो.
(डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल, डी.लिट्. द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। तत्पश्चात् सभी प्रतिनिधियों को
पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल, डी.लिट्. द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा गया कि
महाविद्यालय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य महाविद्यालय के विकास के लिए स्वस्थ संवाद
कायम कर महाविद्यालय को विकास की ओर अग्रसर करना है। जनभागीदारी समिति की प्रभारी डॉ.
दुर्गावती भारतीय द्वारा जन भागीदारी समिति के गठन एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पूर्व में किये
गये कार्यों, महाविद्यालय की आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं पर आधारित प्रतिवेदन पठन किया गया।
समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं संगठन प्रतिनिधि श्री संदीप दीवान ने NEP के उद्देश्यों, को लागू कराने
में संगठन की ओर से पूर्ण सहयोग की बात कही। अलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जनभागीदारी
सदस्य श्री अमृत चोपड़ा द्वारा विद्यार्थियों के पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए वाटर कूलर
को भेंट किया गया। डॉ. शेषनारायण गुप्ता चिकित्सक द्वारा प्रति माह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
लगाने की सहमति दी गई। अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा
कहा गया कि वे सही समय पर सही निर्णय लेकर महाविद्यालय के विकास मंे नये सोपान बनायंेग।े
महाविद्यालय की समस्त मांगों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए उन्होंने शीघ्र ही जल्दी मीटिंग
बुलाने पर जोर दिया। आई. क्यू. सी प्रभारी श्री मनीराम धीवर द्वारा 28-29 अगस्त को नेक
मूल्यांकन में जनभागीदारी सदस्यों की भूमिका पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.
नीलम अग्रवाल द्वारा सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री
अजय राजा द्वारा दिया गया।