
आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी को काम के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया। दर्द से तड़पते हुए वह अपनी कुर्सी पर बैठ गया, लेकिन पास में बैठा दुकान मालिक मदद करने की बजाय मोबाइल चलाता रहा। समय पर अस्पताल न ले जाने के कारण कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।
समय पर मदद मिलती तो बच सकती थी जान
CCTV के मुताबिक, घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। हार्ट अटैक आने के बाद कर्मचारी कुछ देर तक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं, कुछ अन्य कर्मचारी उसके पास पहुंचे, एक ने पानी देने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल ले जाने में देरी हो गई। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तमाशा देखता रहा मालिक
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि मालिक अपनी कुर्सी पर बैठा मोबाइल पर व्यस्त है, जबकि सामने उसका कर्मचारी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस अमानवीय व्यवहार ने लोगों में आक्रोश और इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बेटे की मौत से परिवार में मातम
घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि इंसानियत के प्रति संवेदनहीनता का उदाहरण है।