
नई दिल्ली। अगर आप भी शराब के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लाने की तैयारी कर रही है। जिसका मकसद शराब की दुकानों को बेहतर बनाना और सुरक्षित माहौल देना है। शराब की दुकानों को घनी आबादी वाले आवासीय इलाकों से भी बाहर किया जा सकता है। सरकार चाहती है कि दिल्ली में शराब की कीमतें पड़ोसी राज्यों की दरों के समान हो।
बता दें कि, आबकारी नीति के तहत राजधानी में प्रीमियम ब्रांड की शराब आसानी से उपलब्ध कराना चाहती है। अभी ये ब्रांड दिल्ली में कम मिलते हैं, इसलिए लोग हरियाणा और उत्तर प्रदेश की ओर रुख करते हैं। इससे दिल्ली के राजस्व में काफी नुकसान होता है।
वहीं आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, नई नीति से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दिल्ली को पड़ोसी राज्यों की वजह से राजस्व का नुकसान न हो।