बड़ी खबरछत्तीसगढ़ताजा खबर

ब्रेकिंग:- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी

भिलाई :- छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापेमारी कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 6 बजे तीन गाड़ियों में सवार ईडी की टीम CRPF के जवानों के साथ उनके घर पहुंची। ईडी की यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप ओर शराब घोटाले मामले में हो रही है, ED की कार्यवाही को राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।

इस छापेमारी के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।

बघेल ने इसे केंद्र सरकार की “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” करार देते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन यह छापेमारी राज्य की राजनीति में हलचल का कारण बन गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ हमला बताया है।

Related Articles

Back to top button