बड़ी खबर-पता पूछने के बहाने लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया चंद घंटे में किया गिरफ्तार
आरंग। लूट के आरोपी को आरंग पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम सिंह खबर छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी साहिल कुर्रे ने दिनांक 10 मई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरंग के भावना कलेक्शन में काम करता है जो रात्रि 9:00 बजे काम से छूटने के बाद मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर ग्राम गुदगुदा मोड तक गया गुदगुदा मोड़ के पास उतरकर पैदल अपने घर जा रहा था की मेंन रोड से 100 मीटर आगे गया था कि उसी समय रात्रि 9:30 बजे पीछे से स्कूटी में तीन व्यक्ति बैठकर आए और पास आकर रुके पूछे कि ग्राम बाना किधर से जाते हैं तब उन्हें रास्ता बता ही रहा था इतने में स्कूटी खड़ा कर तीनों पास आए एक ने छुरी नुमा चाकू दिखाकर जेब से पर्स को निकाल कर लूट लिया पर्स में ₹500 और आधार कार्ड है तीनों ने हाथ मुक्का एवं चाकू से वार कर चोट पहुंचा है रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान में देते हुए प्रकरण के मुख्य आरोपी अर्श खान को पताशा जी कर तत्काल गिरफ्तार किया गया आरोपी अर्श खान से पूछताछ करने पर अपने साथी युगल एवं मयंक निवासी मठपुरेना रायपुर के साथ मिलकर अपराधिक कृत्य करना स्वीकार किया आरोपी अर्श खान के कब्जे से एक छुरी चाकू जप्त कर आरोपी अर्श खान पिता साहिल खान उम्र 19 वर्ष निवासी संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर को दिनांक 11 मई को धारा 394 34 ipc 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग