बड़ी खबर-नगरपालिका में सामान्य सभा की बैठक को लेकर बीजेपी पार्षदों ने खोला मोर्चा-कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर की ये मांग….
आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग की सामान्य बैठक आहूत किये जाने की मांग को लेकर बीजेपी पार्षद एक बार फिर लामबंद हो गए है। आज नेता प्रतिपक्ष राजेश साहू के साथ सभी पार्षद गण कलेक्टर डॉ गौरव सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और नियम का हवाला देते हुए तत्काल सामान्य बैठक बुलाये जाने की मांग की। बीजेपी पार्षदों ने एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद आरंग की सामान्य सभा की बैठक नही होने से जनकल्याणकारी योजनाओं एवम विकास कार्य बाधित हो रहे है।नगर पालिका के सामान्य सभा कि बैठक आहुत करने के संबंध में नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 54 के तहत दो माह में कम से कम एक बैठक आहुत करने का प्रावधान का हवाला देते हुये बताया की 03.10.2023 के उपरांत आज दिनांक तक सामान्य सभा की बैठक आहूत नहीं किया गया है।बीजेपी पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य नगर पालिका के इस लापरवाही के कारण नगर पालिका क्षेत्र का विकाश एवं जनहित के कार्य प्रभावित हो रहां है। आम जनता से जुड़े योजनाओं राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवम भवन नामांतरण संबंधी कार्य बैठक नही होने के कारण स्वीकृति के आभाव में लंबित है। हितग्राही नगर पालिका के चक्कर लगाने को मजबूर है।इसके पूर्व भी पार्षद द्वय राजेश साहू व सूरज लोधी द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष एम cmo को ज्ञापन सौंप कर सामान्य बैठक आहूत किये जाने की मांग किया जा चुका है।ज्ञापन देने नेता प्रतिपक्ष राजेश साहू, पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा, सूरज लोधी, सीमा नरेंद्र लोधी,शंकर लाल जलक्षत्री , पूर्व सांसद प्रतिनिधि विजय अग्रवाल उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग