Blog

बड़ी खबर-गौ सेवको की रिहाई की माँग-आरंग के बजरंगी करेंगे आरंग से रायपुर कलेक्टोरेट तक पैदल मार्च-पढ़िए पूरा अपडेट

बड़ी खबर-गौ सेवको की रिहाई की माँग-आरंग के बजरंगी करेंगे आरंग से रायपुर कलेक्टोरेट तक पैदल मार्च-पढ़िए पूरा अपडेट

आरंग।आरंग मे कुछ दिनो पुर्व गौ सेवको पर फर्जी माब लिंचीग का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन द्वारा बिना जांच पुर्ण हुए किये गये कार्यवाही के विरोध में तथा जेल में बंद गौ सेवको की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर आरंग के गौ सेवक कल 03 अगस्त को सुबह 09 बजे से बड़ा प्रदर्शन करते हुए आरंग से रायपुर 40 KM कलेक्टरेट तक पदैल मार्च करेंगे।आपको बता दे की माब लिंचीग के आरोप के विरोध में संपुर्ण प्रदेश मे गौ सेवको के साथ न्याय को लेकर तथा माब लिंचीग के झुठे आरोपो के लेकर समस्त हिन्दू संगठनो बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था। बजरंग दल के जिला संयोजक रहे पुष्कर साहू ने खबर छत्तीसगढ़ को बताया की आज जांच पुर्ण होने पर एस आई टी के जांच टीम ने भी अपने रिपोर्ट के आधार मे माब लिंचीग के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने बताया कि घटना के कुछ दिनो बाद एक ट्रक ड्रायवर के द्वारा बनाया गया विडीयो वायरल हुआ था जिसमे स्पष्ट रूप से गौ तस्कर स्वयं नदी मे कुदते नजर आ रहे है। जिसके पश्चात पुलिस प्रशासन ने विडीयो बनाने वाले संबलपुर के ट्रक ड्रायवर को बुलाकर बयान लिया है व विडीयो की सत्यता की पुष्टी की गई। इन सभी के आधार पर यह साबित हो रहा की सभी गौ सेवक पुर्ण रूप से निर्दोष है। जिसके चलते गौ सेवक अब जेल मे रहने के बिल्कुल हकदार नही है अतः उन्हे तत्काल रिहा किया जाये।और इसी मांग को लेकर गौ सेवक आरंग से पैदल मार्च निकाल कर अपनी मांग को शासन प्रशासन के समक्ष रखेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button