
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने 6 लोगों की जिंदगी छीन ली। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।
फिल्म देखने आए थे सभी
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग बड़ेडोंगर से कोंडागांव फिल्म देखने के लिए आए थे और लौटते वक्त स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे के कार में सवार 12 मे से 6 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। दो घायलों को जगदलपुर रिफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक फरसगांव ग्राम बड़ेडोंगर भैंसाबेडा के निवासी थे। 12 युवक 18 नवंबर को मूवी देखने कोंडागांव आए हुए थे। रात में वापस लौटते वक्त स्कॉर्पियो मसोरा टोल नाका के पास नेशनल हाईवे 30 पर खराब खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में मौके पर ही 5 लोगों नूतन मांझी (18), शत्रुघन मांझी (26), लखनराम मंडावी (40), उपेंद्र मंडावी (17) और रूपेश मंडावी (23) की मौत हो गई।



