देश-विदेश

प्रधानमंत्री मोदी–जॉर्जिया मेलोनी की अहम मुलाकात: भारत–इटली रणनीतिक साझेदारी को नई गति

नई दिल्ली। G20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रही। दोनों नेताओं ने भविष्य के लिए मजबूत सहयोग का संकल्प दोहराया।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई। भारत–इटली स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप लगातार मज़बूत हो रही है, जिससे हमारे दोनों देशों के लोगों को बहुत फायदा हो रहा है।”

वहीं जॉर्जिया मेलोनी ने भी बातचीत को अत्यंत रचनात्मक बताया। उन्होंने कहा कि “G20 के मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक दोस्ताना और सकारात्मक बातचीत हुई। आने वाले सालों में इटली और भारत के बीच पार्टनरशिप को और मज़बूत करने की साझा प्रतिबद्धता जताई गई।”

Related Articles

Back to top button