Blog

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा-इन्हें मिला प्रथम स्थान…

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा-इन्हें मिला प्रथम स्थान…

आरंग।अरुंधती देवी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का रंग बिखेरा। प्राचार्य हरीश शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में विद्यालय में आयोजित स्टैंडर्ड क्लब पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।वरिष्ठ व्याख्याता एवं विद्यालय में स्टैंडर्ड क्लब के प्रभारी मनोज शर्मा ने इस कार्यक्रम का निर्देशन एवं संचालन किया।विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में स्टैंडर्ड क्लब का गठन किया गया है,विगत तीन वर्षों से इससे जुड़ी गतिविधियों में अब तक कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में संस्था के विद्यार्थियों ने शिरकत की और नगर का नाम रोशन किया है। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा 9 वी से 12वी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और समाज में उपभोक्ता संरक्षण एवम उत्पाद संबंधी स्टैंडर्ड (मानक) के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिद्धिमा शर्मा कक्षा 9वी ने प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर दो प्रतिभागी शिवांगी साहू समृद्धि देवांगन 11वी, तथा इशिका बिस्वास 9वी एवं तृतीय स्थान पर भी दो प्रतिभागी कनिष्का चंद्राकर 11वी एवम युक्ति चंद्राकर ने बाजी मारी। उक्त विद्यार्थियों को नगद राशि एवम डायरी पेन देकर पुरस्कृत भी किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिभागियों लीसा देवांगन,दीक्षा साहू ,दौलत पाल ,प्रिंसी चंद्राकर मोनाली जलछत्री , सौम्या सोनकर,वर्षा साहू ,पार्थ चौबे सूरज गुप्ता,उज्जवल सोनी, चुनेश पाल ,शोभना धीवर मेधा अग्रवाल तोमी देवांगन इत्यादि को भी डायरी पेन देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों के इस अनुपम प्रयास के लिए संस्था के प्राचार्य हरीश शर्मा,उप प्राचार्य आकाश विश्वास, मिडिल एच एम शिनिबिनु मैथ्यू , प्राथमिक एच एम कनकलता वर्मा एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने सराहना की।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button