बड़ी खबरदेश-विदेश

पास्ता खाने से पिता-पुत्र की मौत, पांच लोग अस्पताल में भर्ती

बक्सर (बिहार): जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। घर पर पास्ता और दूध-रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोग अचानक बीमार पड़ गए। इलाज के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं।

✦ कैसे बिगड़ी तबीयत?
रात करीब 9 बजे परिवार ने खाना खाया। कुछ देर बाद 50 वर्षीय प्रेमा देवी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद एक-एक कर बच्चों और अन्य सदस्यों को उल्टी और सिरदर्द की शिकायत होने लगी। घबराए परिजन सभी को सदर अस्पताल ले गए।

40 वर्षीय कृष्णा सिंह और उनके 4 वर्षीय बेटे अमित कुमार की हालत नाजुक थी। दोनों को वाराणसी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाकी तीन बच्चे, प्रेमा देवी और पूजा देवी का इलाज बक्सर सदर अस्पताल और एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

✦ जांच में जुटी पुलिस

मंगलवार सुबह पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और खाने के नमूने इकट्ठा किए। सदर डीएसपी गौरव पांडे ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि पास्ता खराब था या उसमें जानबूझकर जहर मिलाया गया। स्वास्थ्य विभाग भी जांच में जुटा है।

✦ गांव में दहशत

इस हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है। साधारण सा भोजन करने के बाद पूरे परिवार के बीमार पड़ने की खबर से लोग सन्न हैं।

Related Articles

Back to top button