Blog

नगर पालिका की गली-नाली पर अतिक्रमण, निर्माण कार्य शुरू – वार्डवासियों ने जताया विरोध

नगर पालिका की गली-नाली पर अतिक्रमण, निर्माण कार्य शुरू – वार्डवासियों ने जताया विरोध

महासमुंद।
शहर के वार्ड क्रमांक 4 में अतिक्रमण का एक गंभीर मामला सामने आया है। नगर पालिका द्वारा पूर्व में निर्मित गली और नाली पर निजी कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह अतिक्रमण लंदन मैरिज पैलेस के संचालक राधेश्याम साहू द्वारा किया जा रहा है, जिसकी शिकायत वार्डवासियों ने नगर पालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की है।

तुमगांव रोड स्थित वार्ड नंबर 4 में जिस स्थान पर नगर पालिका की गली और नाली स्थित है, वहां अब दीवार खड़ी कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस भूमि पर यह कार्य हो रहा है वह नगर पालिका की संपत्ति है, जो राधेश्याम साहू के दोनों मकानों के बीच स्थित है। इसी स्थान पर उनका लंदन मैरिज पैलेस भी संचालित होता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गली-नाली पर कब्जा कर न केवल नगर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि आवागमन में भी दिक्कतें आ रही हैं। रिहायशी इलाके में मैरिज पैलेस चलाए जाने से ध्वनि प्रदूषण और यातायात अवरोध की समस्या बनी हुई है। कार्यक्रमों के दौरान सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी होती है।

इस मामले को लेकर कई स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


🔷 देवीचंद राठी – उपाध्यक्ष, नगर पालिका महासमुंद
“मामला संज्ञान में आया है। इस संबंध में राधेश्याम साहू जी ने भी आवेदन दिया है कि नाली को हटाकर बाहर किया जाए। लेकिन वहां के नागरिकों की ओर से शिकायत आई है कि अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा है। साथ ही मैरिज पैलेस के संबंध में भी शिकायत मिली है। आज ही राधेश्याम साहू को नोटिस जारी किया जा रहा है। जनहित में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।”

🔷 राहुल आवड़े – पार्षद, वार्ड नंबर 04
“वार्डवासियों का लिखित में शिकायत आया है कि चारों तरफ से रास्ता बंद कर दिया गया है। हमने मौके पर जाकर देखा, जिसमें साफ दिखाई दिया कि पालिका की सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। हमने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस विषय में तत्काल कार्रवाई के लिए पत्र सौंपा है।”

🔷 अनीता बंजारी – स्थानीय निवासी
“कुछ समय पहले से ही राधेश्याम साहू द्वारा गली पर कब्जा किया जा रहा है। पहले भी शिकायत की गई थी, तब कार्रवाई हुई थी, लेकिन अब दोबारा गली में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। लंदन मैरिज पैलेस रिहायशी इलाके में बनाया गया है, जिससे हर कार्यक्रम में आवाज और ट्रैफिक की दिक्कतें होती हैं। गाड़ियां हमारे घरों के सामने खड़ी कर दी जाती हैं। हम चाहते हैं कि इस पर तुरंत रोक लगे और उचित कार्रवाई हो।”


नगर पालिका की संपत्ति पर अतिक्रमण का यह मामला न केवल शहरी नियोजन की विफलता को उजागर करता है, बल्कि स्थानीय नागरिकों की सहूलियत को भी प्रभावित कर रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या सख्त कदम उठाता है।

Related Articles

Back to top button