Blog

दो दतैल हाथी महासमुंद-बागबाहरा रोड की ओर बढ़े, कई गांव हाई अलर्ट पर

दो दतैल हाथी महासमुंद-बागबाहरा रोड की ओर बढ़े, कई गांव हाई अलर्ट पर

महासमुंद, 12 सितम्बर।
फिंगेश्वर रेंज से निकले दो दतैल हाथी अब महासमुंद क्षेत्र की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार सुबह हाथी ग्राम कोना के खेतों से होते हुए केशवा-बोरियाझर रोड को पार कर महासमुंद से बागबाहरा मार्ग की दिशा में निकल गए हैं।

वन विभाग ने बताया कि हाथियों की गतिविधि को देखते हुए झालखमरिया, सिरगिडी, पतेरापाली, मुडमार, अरण्ड, उमरदा, दलदली, गौरखेडा और सोरिद गांवों के आसपास हाई अलर्ट घोषित किया गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खेत-जंगल की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

वन अमले ने कहा है कि हाथियों के पास जाने, भगाने या उकसाने की कोशिश बिल्कुल न करें। ग्रामीण सामूहिक रूप से सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल 112 या नजदीकी वनकर्मी को सूचना दें।

Related Articles

Back to top button