राजनांदगांव : जल जीवन मिशन के कार्य को अधूरा एवं प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदार का अनुबंध निरस्त
राजनांदगांव 22 फरवरी 2024।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य अधूरा एवं प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध निरस्तीकरण की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिसके अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम खुर्सीपार के ठेकेदार मेसर्स मनीष कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर को सूचना देकर संबंधित अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है। कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा निविदा में प्रस्तुत अमानत राशि को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता एवं गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड द्वारा दो ठेकेदारों का अनुबंध निरीस्त किया गया है। कार्यों में अधूरा छोडऩे या कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को चिन्हांकित कर कार्रवाई की जाती है। जिससे जमीनी स्तर पर जल जीवन मिशन के कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके तथा ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सकें।