Blog

जनपद अध्यक्ष कार्यालय में कुर्सी का भुगतान नहीं होने पर उठा ले गए दुकानदार… जमीन पर बैठ कर अध्यक्ष कर रहे कार्य….

जनपद अध्यक्ष कार्यालय में कुर्सी का भुगतान नहीं होने पर उठा ले गए दुकानदार… जमीन पर बैठ कर अध्यक्ष कर रहे कार्य….

महासमुंद – जनपद कार्यलाय महासमुंद में अब अध्यक्ष के कार्यालय में कुर्सी नहीं है जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू कार्यालय के जमीन पर बैठकर कार्य का संचालन कर रहे हैं। दरअसल ढाई साल पहले जनपद अध्यक्ष कार्यालय के लिए एक दुकान से अध्यक्ष कुर्सी समेत जनपद सदस्यों के लिए कुर्सी का क्रय किया गया था जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है

दुकानदार द्वारा बार-बार भुगतान को लेकर के अध्यक्ष को सूचना दिया गया था लेकिन अभी तक कुर्सी का भुगतान नहीं हुआ था जिसके कारण आज सुबह पिकअप में सभी कुर्सी को डालकर लेकर चले गए

oplus_1040

इसके बाद से कार्यालय पूरी तरह से खाली हो गया और जनपद अध्यक्ष जमीन पर बैठकर कार्य का संचालन कर रहे हैं। जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू से इस बारे में जानकारी लिया गया तो साफ तौर पर कहा गया कि

कार्यकाल के दौरान जितने भी सीईओ यहां पदस्थ हुए हैं सभी को बोला गया है भुगतान के लिए लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। वही इस बारे में जनपद सदस्य दिग्विजय साहू ने बताया कि सरासर लापरवाही जनपद पंचायत के सीईओ और बाबू की है।

जनपद अध्यक्ष के कार्यालय से कुर्सी का गायब हो जाना बड़ी लापरवाही है और जनपद सदस्यों का अपमान है और यह जनपद के लिए दाग है और अब जनपद कार्यालय के पास जो नीम के पेड़ है उसे पर दरी बिछाकर बैठेंगे।

Related Articles

Back to top button