Blog

छत्तीसगढ़: बारिश दिखाएगी रौद्र रूप, जान लें पूरा अपडेट

रायपुर. प्रदेशभर में विभिन्न मौसम प्रणालियों के चलते बारिश की गतिविधि जसरी है. अब अगले 48 घंटे में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. अगले एक सप्ताह तक पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कल से बारिश की एक्टिविटी में तेजी आ सकती है.रविवार को लगभग सभी 5 संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर में 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. वहीं एक द्रोणिका हरियाणा से लेकर उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के केंद्र तक समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर तक बनी हुई है. मानसूनी रेखा बीकानेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डाल्टनगंज, जमशेदपुर और दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इन सभी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से बस्तर संभाग और उससे लगे जिले में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है.

राजधानी रायपुर में आज भी बादल छाए रहें और बूंदबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Related Articles

Back to top button