आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागजॉब-एजुकेशनबड़ी खबर

गरियाबंद एवं देवभोग में माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद एवं देवभोग में माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद 21 फरवरी 2024/ कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र द्वारा वर्ष 2021-22 अंतर्गत विकासखण्ड देवभोग में स्वीकृत परियोजना पीएमकेएसवाय और डब्ल्यूडीसी में 09 एवं गरियाबंद विकासखंड में स्वीकृत परियोजना पीएमकेएसवाय और डब्ल्यूडीसी में 07 माइक्रोवाटरशेड कमेटी है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि इन परियोजनाओं में परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव के पदों के लिए 19 मार्च को कार्यालयीन समय अवधि तक संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। जिसका विस्तृत विवरण, नियम-शर्ते एवं आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक गरियाबंद के सूचना पटल, जिला गरियाबंद के वेबसाइट ूूण्हंतपंइंदकण्हवअण्पद  (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन) पर अवलोकन किया जा सकता है। उक्त पद के लिए विज्ञापन 14 सितम्बर को जारी किया गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।  

Related Articles

Back to top button