“खारून पार” 12 सितंबर से सिनेमाघरों में

रायपुर की ऐतिहासिक और प्रसिद्ध नदी खारून पर आधारित छत्तीसगढ़ी क्राइम थ्रिलर फ़िल्म “खारून पार” का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज़ होते ही चर्चा का विषय बन गया है। फ़िल्म 12 सितंबर को प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
नई स्टारकास्ट पर नजर

इस मल्टीस्टारर फिल्म में युवा कलाकारों को खासतौर पर मौका दिया गया है।“ले शुरू होगे मया के कहानी” और “मोर छैयाँ भुइयाँ 2” से लोकप्रिय हुईं एल्सा घोष मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उनके अपोजिट “ले चलहू तोला अपन दुवारी” फेम शील वर्मा होंगे।इसके अलावा “वैदेही” और “दंतेला” के अभिनेता विशाल दुबे भी अहम किरदार निभाएंगे, वहीं छत्तीसगढ़ी फिल्मों के चर्चित कॉमेडियन अमन सागर अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाते नज़र आएंगे।
सस्पेंस और रोमांच से भरपूर फिल्म के निर्देशक ने बताया कि “खारून पार” एक ऐसी थ्रिलर है जिसमें दर्शकों को लगातार सस्पेंस और रोमांच का अनुभव होगा। एक बार फिल्म देखना शुरू करने के बाद दर्शक बीच में उठ नहीं पाएंगे। कहानी इतनी दिलचस्प है कि दर्शक अंतिम सीन तक बंधे रहेंगे।

खारून नदी बनी आकर्षण का केंद्र
फिल्म की शूटिंग रायपुर की खारून नदी और उसके आसपास के इलाकों में की गई है। असली लोकेशन पर शूट किए गए सीन फिल्म को और अधिक वास्तविक बनाते हैं। निर्देशक का कहना है कि दर्शकों को नदी और उसके आस-पास की खूबसूरती एक नए अंदाज़ में देखने मिलेगी।
दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता
सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक आते ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। खास तौर पर युवा दर्शक इस फिल्म के लिए उत्सुक हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में जहां पारिवारिक और सामाजिक कहानियां ज्यादा देखने को मिलती हैं, वहीं “खारून पार” जैसी क्राइम थ्रिलर दर्शकों के लिए एक नया अनुभव साबित हो सकती है।