खल्लारी में पोषक विद्यालय सम्पर्क अभियान के दौरान स्कुली बच्चों को नई शिक्षा नीति की दि गई जानकारी

खल्लारी/ शासकीय खे.ल. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा के द्वारा खल्लारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पोषक विद्यालय संपर्क अभियान का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में बागबहरा महाविद्यालय से पहुंचे प्रोफेसरों ने खल्लारी विद्यालय के छात्र – छात्रों को पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के विषयों पर बताया और बच्चों को शासन के विभिन्न शिक्षा निति पर बच्चों के हित में जागरुकता के लिए अनेक टिप्स भी दिये।

जहां प्रमुख रूप से बच्चों के बीच बागबाहरा महाविद्यालय के कॉलेज प्रोफेसर दीपक चंद्राकर व एकता रानी मक्कड़ के द्वारा नई शिक्षा नीति के बारे मे जानकारी दी गई। वहीं इस अवसर पर प्राचार्य सविता चंद्राकर, एल.डी.चंद्राकर, मनोज साहू, देव साहू, सरोज सिंह मर्सकोले आदि संहित विद्यालय के व्याख्याता व स्टापजन उपस्थित रहे।