रक्तदाता सेवा समूह द्वारा कल 09 अगस्त को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन….

आरंग।हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी कल 09 अगस्त गुरूवार को रक्तदाता सेवा समूह आरंग के तत्वधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय नेताजी चौक महाकाली मंदिर प्रांगण में होना है जिसमें आरंग शहर के सेवाभावी भाई अपनी स्वेच्छा से रक्तदान शिविर में भाग लेंगे । बता दे समूह के रक्तदाता सालभर ज़रूरतमंदो को रक्तदान करते है कल के इस महाशिविर में आप भी हिस्सा लेकर मानव सेवा हेतु अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते है।
विनोद गुप्ता-आरंग

