महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध से डॉक्टरो में आक्रोश-अपराधी को फांसी देने की मांग को लेकर निकाला पैदल मार्च..

आरंग।कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग के समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारीयों ने भी कोलकत्ता के आर.जी चिकित्सा महाविद्यालय ड्यूटी पर उपस्थिति एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं हत्या जैसी ह्रदय विदारक जघन्या घटना के विरोध मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग से कॉलेज चौक तक पैदल मार्च करते हुए शांति पूर्ण रैली निकाला एवं पीड़िता व उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपराधियों को कड़ी कार्यवाहीं करते हुए फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट से जल्द से फांसी की सजा देने की मांग की।साथ ही पूरे देश मे मेडिकल प्रोफेशनल एवं अस्पतालो मे काम करने वालो डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों सुरक्षा देने के लिए कठोर क़ानून बनाने मांग किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बी के चंद्रवंशी, डॉ आनंदी निर्मला टोप्पो, डॉ वी के दास, डॉ हरीश बाघ, डॉ विजय डेमरा, डॉ स्वप्निल चंद्राकर, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष सालिक नौरंगे, अरविन्द चंद्राकर, मुकेश टंडन,टकेश सेन, जयप्रकाश गेंन्द्रे, दीपक जगदल्ले, मुकेश साहू चेतन साहू, नरेश साहू, स्वपना नंद, टिकेश्वरी देवांगन, मीना करियारे, कुमुदनी साहू, वारिणी साहू, अन्नपूर्णा वर्मा, अभिषेक शर्मा, भावना कन्नौजे, प्रहलाद साहू, सुरेंद्र, छोटू धुरंधर, शिव साहू, वेद चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, एवं बड़ी संख्या मे स्वास्थ्य कर्मचारी व मेडिकल छात्र उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


