प्रवेश उत्सव-विधायक गुरु खुशवंत ने बच्चो को खूब मेहनत करते हुए अच्छी सफलता हासिल करने किया प्रेरित

आरंग। आज गुरुवार को सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय अग्रसेन चौक आरंग में शाला प्रवेश उत्सव कल्चरल प्रोग्राम एवं वृक्षारोपण के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खूब मेहनत करते हुए अच्छी सफलता हासिल करें उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए समर्पित है और बेहतर कार्य कर रही है तथा शिक्षा से ही सब की उन्नति है उन्होंने नव प्रवेशी बच्चो का मुंह मीठा कराया एवं निशुल्क पुस्तक, गणवेश का वितरण किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कक्षा आठ में प्रथम स्थान पर आये गोपी धीवर 96% को रजत पदक पहनाकर उत्साह बढ़ाया इस अवसर पर योगी सर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी रीमिक्स, देशभक्ति नृत्य, बाल गीत, राम आएंगे आदि की मधुर प्रस्तुति दी, तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु ने की एवं अन्य विशिष्ट अतिथि व जनप्रतिनिधि गणों में पार्षद गण ध्रुव कुमार मिर्धा, राजेश साहू, सूरज लोधी, शंकर जलक्षत्रि, अभिषेक राजा तंबोली,के के भारद्वाज ,अशोक चंद्राकर, डॉ संदीप जैन,राजेंद्र चंद्राकर, अश्वनी शर्मा, सूरज शर्मा, चंद्रशेखर साहू, गणेश साहू, चमन साहू, दिलीप जलक्षत्रि,अमन साहू, खूबचंद साहू,नरेंद्र लोधी, देवेंद्र ठाकुर आदि एवं कोसल साहित्य कला मंच सचिव अरविंद वैष्णव, सहसचिव विनोद कुमार गुप्ता, सेवानिवृत्त प्राचार्य अशोक ठाकुर, एसएमसी से संतोष साहू ,प्रदीप लोधी आदि एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुनीता लोधी एवं आभार प्रदर्शन संस्था के संचालक अनूपनाथ योगी ने किया तथा शाला परिवार उमेश नाथ योगी, भावना साहू, दीपमाला पटेल, रेखारानी देवांगन, मनीषा देवांगन, हेमलता पुरंडे ,प्रधान पाठक देवकुमारी यादव, योगेश लोधी आदि एवं माताओ तथा पालक गणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विनोद गुप्ता-आरंग
