Blog

गणेशोत्सव-विसर्जन झांकी को लेकर बनी सहमति-आरंग में इस तारीख को निकाली जाएगी विसर्जन झांकी..

गणेशोत्सव-विसर्जन झांकी को लेकर बनी सहमति-आरंग में इस तारीख को निकाली जाएगी विसर्जन झांकी..

आरंग। आरंग नगर में श्री गणेशोत्सव की विसर्जन झांकी को लेकर सभी समितियो के बीच सहमति बन गई है। सर्वसम्मति से 17 सितम्बर को विसर्जन झांकी निकालने का निर्णय लिया गया है। आज नेताजी चौक मे बैठक आहूत किया गया था जिसमे नगरी लगभग सभी मोहल्ले के प्रमुख सदस्यो ने बैठक मे हिस्सा लिया। आपको बता दे आरंग नगर के विभिन्न समितियो मे विसर्जन की तिथीयो को लेकर असमंजस की स्थिती बन गई थी जिससे तैयारी हेतु तिथी को लेकर सभी समितीयो मे सामंजस्य सहमति नही बन पा रहा था जिसके चलते बैठक आयोजित कर विभिन्न बिंदूओ मे विचार विमर्श कर सभी के सहमति से दिनांक 17 सितंबर दिन मंगलवार को विसर्जन झांकी निकालने का निर्णय लिया गया । विसर्जन झांकी के दिन आपसी सदभाव रखने हेतु शांती पुर्ण तरीके विसर्जन झांकी मे सहयोग हेतु भी सर्व समितीयो की सहमति बनी व संकल्प लिया गया की किसी भी तरह के वाद विवाद नही होने देंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button