आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का हुआ आयोजन-जगह जगह पुष्प वर्षा स्वयंसेवको को किया गया अभिनन्दन…

आरंग। आरएसएस के पथ संचलन उत्सव में आए हुए मुख्य वक्ता विश्वास जल टाडे ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी 31 मई 2024 से पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर का त्रिशताब्दी जन्म जयंती समारोह मना रहे हैं उन्होंने आगे बताया कि किस प्रकार से देवी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने जीवन यात्रा कर्तव्य निष्ठा, धर्म के प्रति समर्पण, प्रशासनिक कुशलता ,दूर दृष्टि एवं उज्जवल चरित्र का उदाहरण प्रस्तुत किया हमारे चारों धाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग का उन्होंने जीर्णोद्धार करवाया किस तरह से लगभग उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम पूरे भारतवर्ष में उन्होंने लगभग 130 मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया एवं अनेक धर्मशाला, अन्न क्षेत्र, प्रवचन कक्ष,और संत निवास बनवाने के अलावा भी उन्होंने अपने पूरे जीवन को देश के ऊपर समर्पित कर दिया उस विषय को विस्तार से बताया।इसी तारतम्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित सावन शुक्ला सर्वाराकार राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने अपने उदबोधन में कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन है, देश की रक्षा हेतु आंतरिक संगठन है, आज इस संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। गंगा जैसे इनके पवित्र प्रवाह में हम सब को भाग लेकर अपने जीवन को धन्य बनाना है ।आरंग के इस पथ संचलन उत्सव में नगर से 90 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में इस पथ संचलन में भाग लिया यह पथ संचलन सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय अग्रसेन भवन से निकालकर पूरे आरंग भ्रमण करते हुए फिर से अग्रसेन भवन में आकर संपूर्ण हुआ। स्वयंसेवकों का अनेकों जगह पुष्प वर्षा कर नगर वासियों ने स्वागत किया जिन में प्रमुख रूप से चंद्राकार समाज, बाजार समिति, शीतला पारा समिति ,लोधी पारा, बागेश्वर पारा,पटेल चौक,बरगुड़ी पारा,आजाद चौक, भारतीय जनता पार्टी, ब्राम्हण समाज, महामाया चौक, बांके बिहारी अग्रवाल परिवार,सतीश चंद्र अग्रवाल परिवार द्वारा पुष्प वर्षा से विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

