Blog

Road Accident: रफ्तार का कहर, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर ही 5 कारोबारियों की मौत

पटना।  बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 5 कारोबारियों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कार के परखच्चे उड़ गए। घटना पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

दरअसल, यह पूरा मामला पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र का है। यहां पांच कारोबारी किसी कार्य से फतुहा गए थे और देर रात सभी कार से पटना लौट रहे थे। इस दौरान परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास कार से चालक का नियंत्रण हट गया और कार ने आगे जा रहे एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए

वहीं स्थानीय लोगों ने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि, सभी कारोबारी कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों का बिजनेस करते थे. मृतकों की पहचान राजेश कुमार, सुनील कुमार, कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और संजय कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button