Blog

Road Accident: दर्दनाक हादसा; कावड़ियों की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 18 की मौत, कई घायल 

झारखंड : झारखंड के देवघर में देवघर में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां बस और ट्रक के बीच टक्कर में 18 कावड़ियों की मौत हो गई है. वहीं कई घायल हैं. ये हादसा हंसडीहा सड़क मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.

बाबा बैद्यनाथ मंदिर जा रही थी बस

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का काम जारी है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने कावड़ियों से भरी बस जा रही थी. बताया जा रहा है कि अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई जिसके के कारण हादसा हुआ है.

सीएम ने जताया दुख

इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है.”

उन्होंने आगे लिखा, “बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें.”

Related Articles

Back to top button