Blog

Rain Update: भारी बारिश से डूबी मायानगरी, तालाब में तबदील हुई सड़कें, स्कूल-कॉलेज किए बंद

मुंबई।  लगातार हो रही बारिश की वजह से मायानगरी मुंबई पूरी तरह से डुब गई है। चारों तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। जिसके चलते सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसे देखते हुए मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट की कई फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। वहीं लगातार हो बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि, मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त महीने में अब तक 610 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य औसत 560.6 मिमी से ज्यादा है। इस दौरान मुंबई महानगरपालिका ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button