Blog

PWD की लापरवाही से वैकल्पिक सड़क बनी हादसों का रास्ता, जनता की जान से खिलवाड़

PWD की लापरवाही से वैकल्पिक सड़क बनी हादसों का रास्ता, जनता की जान से खिलवाड़

तुमगांव–महासमुंद मुख्य मार्ग पर महीनों से चल रहे निर्माण कार्य के कारण आम जनता को वैकल्पिक मार्ग तुमगांव–गोपालपुर–मुस्की–बेमचा से गुजरने को मजबूर किया जा रहा है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही के चलते यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे और उखड़ी हुई सड़क हादसों को खुला निमंत्रण दे रही है।स्कूली बच्चों, मरीजों, किसानों और व्यापारियों को रोज जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष अन्नू चंद्राकर ने कहा कि यदि जल्द मरम्मत नहीं कराई गई, तो किसी भी दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता के धैर्य की परीक्षा न ली जाए और तत्काल प्रभाव से सड़क की मरम्मत कराई जाए।

Related Articles

Back to top button