
America Plane Crash: अमेरिका के लुइसविले मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में दर्दनाक विमान हादसा हो गया, उड़ान भरने के बाद ही एक UPS कार्गो प्लेन क्रैश हो गया। जानकरी के अनुसार, UPS एक पार्सल कंपनी है। UPS का यह MD-11 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई।
हादसे के बाद अधिकारियों ने हवाई क्षेत्र बंद दिया और आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। UPS की ओर से जारी बयान में कहा गया कि विमान में 3 क्रू मेंबर सवार थे। घटना के बाद लुइसविले मेट्रो पुलिस और कई अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि विमान हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हुए हैं। हम सभी केंटकी वासियों से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध कर रहे हैं। दुर्घटना के बाद पुलिस और अग्निशमन एजेंसियों की प्रतिक्रिया सराहनीय है।




