Blog

PAK vs UAE : पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 का किया बहिस्कार, UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलने का लिया फैसला

 PAK vs UAE : पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 से बहिष्कार कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तान टीम संयूक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ आज का ग्रुप मैच नहीं खेलेगी। इससे पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार नहीं करेगा, हालांकि मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर उसका ऐतराज बरकरार कायम है। पाकिस्तान के ग्रुप ए में एक जीत और एक हार के बाद 2 अंक थे।

विवाद की शुरूआत भारत पाकिस्तान मैच स हुई जब कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम ने रविवार को मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद पुरस्कार समारोह में नहीं आए। PCB ने इस विवाद के लिए पाइक्रॉफ्ट को दोषी ठहराते हुए कहा कि उन्होंने सलमान से कहा कि सूर्यकुमार से हाथ नहीं मिलाए और दोनों कप्तानों को टीम शीट का आदान प्रदान भी नहीं करने दिया।

सूर्यकुमार ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़तों और आपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारतीय सेना के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया था। पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों पर खेल भावना का पालन नहीं करने और पाइक्रॉफ्ट पर भेदभाव का आरोप लगाया। इसके बाद टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी भी दी और पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया।

Related Articles

Back to top button