“MUSKAN K” सिद्धांत पर हाथ धुलाई कार्यक्रम शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव
शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया
एवं(SUMAN K) सिद्धांत के अनुसार हाथ धुलाई करके बच्चो को बताया गया।शिक्षकों द्वारा (SUMAN K) सिद्धांत का अर्थ बताया सीधा,
उल्टा,मुठ्ठी,अंगूठा,नाखून,कलाई।
इस प्रकार से हाथ धुलाई के विभिन्न सोपानों को बच्चो के साथ मिलकर हाथ धुलाई किया। कार्यक्रम में शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू,बलराम नेताम,स्वच्छता समिति से लेखराज,हितेश्वर,हेमेश,अरविंद,
भावेश,राजेश,योगेश,पंकज,समीर उपस्थित थे।