क्रिकेट

IPL 2025 Price Money: फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, मिलेंगे इतने करोड़

IPL 2025 Price Money: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आज  पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB Vs PBKS IPL 2025 Final:) के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस 7 बजे होगा. वहीं मुकाबले से पहले सभी की निगाहें विनर को मिलने वाली प्राइज मनी पर भी टिकी हुई हैं. सभी के मन में एक सवाल आ रहा है कि चैंपियन टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी, वहीं रनरअप टीम को कितना पैसा मिलेगा. चलिए जानते है.

आईपीएल विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ 

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह 2022 से ही विजेता टीम को इतने पैसे मिलते हैं. इसे बढ़ाने का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं खिताबी मैच हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ मिलेंगे.

इसके साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम गुजरात टाइटंस को 6.5 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. वहीं दूसरे क्वालिफायर से बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा फेयर प्ले का अवॉर्ड भी टीम को दिया जाता है.

  • विनर: 20 करोड़
  • रनरअप: 13.5 करोड़
  • क्वालीफायर-2: 7 करोड़
  • एलिमिनेटर: 6.5 करोड़

ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को क्या मिलेगा?

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 10-10 लाख तो वहीं इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी को 20 लाख रुपए मिलेंगे.

टीमप्राइज मनी
विजेता₹20 करोड़
उपविजेता₹12.5 करोड़
क्वालिफायर-2₹7 करोड़
एलिमिनेटर₹6.5 करोड़

व्यक्तिगत कैटगरी में 10-10 लाख प्राइज मनी

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाला ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट के लिए दिए जाने वाले पर्पल कैप भी शामिल है. सीजन के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ी को इमर्जिंग प्लेयर चुना जाता है.

कैटेगरीप्राइज मनी
बेस्ट स्ट्राइक रेट ऑफ द सीजन₹10 लाख
फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन₹10 लाख
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन₹10 लाख
सर्वाधिक छक्के₹10 लाख
सर्वाधिक चौके₹10 लाख
कैच ऑफ द सीजन₹10 लाख
फेयर प्ले अवॉर्ड₹10 लाख
पर्पल कैप₹10 लाख
ऑरेंज कैप₹10 लाख
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर₹10 लाख
पिच और ग्राउंड अवॉर्ड₹50 लाख

श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका

आईपीएल 2025 के फाइनल की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। जो भी टीम आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी वो आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी। RCB की कप्तानी रजत पाटीदार करते हुए नजर आएंगे तो वहीं पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने के लिए उतरेगी। श्रेयस अय्यर के पास आज एक इतिहास रचने का मौका होगा। अगर पंजाब किंग्स इस मैच को जीत लेती है तो श्रेयस अय्यर आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाया हो।

Related Articles

Back to top button