
बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई। भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम एरिया डोमिनेशन पर थी, तभी नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर IED में विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आने से एक STF जवान घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, घायल जवान को तत्काल नजदीकी कैंप में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर के हायर सेंटर भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र मीना ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान की स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां नक्सलियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चला रही हैं।