
नई दिल्ली: Government of India: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अभिनेत्री और द लीव लव लाफ (LLL) फाउंडेशन की संस्थापक दीपिका पादुकोण को देश की पहली ‘मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर’ नियुक्त किया है।
यह पहल भारत में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने इस अवसर पर कहा,
“दीपिका पादुकोण के साथ यह साझेदारी मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जन-जागरूकता फैलाने और इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य का एक अहम हिस्सा बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।”
दीपिका पादुकोण ने कहा,
“मुझे यह सम्मान पाकर गर्व है कि मैं भारत सरकार की पहली मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर बनी हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य को राष्ट्रीय प्राथमिकता दी गई है। मैं मंत्रालय के साथ मिलकर देश में मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”
अपने नए दायित्व में दीपिका पादुकोण—
•मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने,
•गलत धारणाओं को दूर करने,
•और टेली-MANAS सहित सरकार की मानसिक स्वास्थ्य योजनाओं को बढ़ावा देने का कार्य करेंगी।
गौरतलब है कि दीपिका द्वारा स्थापित द लीव लव लाफ फाउंडेशन (LLL) ने 10 वर्षों में देशभर के 8 राज्यों के 15 जिलों में 21,000 से अधिक मानसिक रोगियों और उनके परिजनों को सहायता प्रदान की है।
फाउंडेशन की प्रमुख पहलें—“दोबारा पूछो”, “#NotAshamed”, “You Are Not Alone” और “डॉक्टर्स प्रोग्राम”—देश में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा दे रही हैं।