
Diwali 2025 : इस बार लोगों में दिवाली की तारीख को लेकर भारी संशय बना हुआ है कि 20 या 21 अक्टूबर 2025 कब है दिवाली, यहां जानिए दिवाली की सही तारीख-डेट क्या रहेगी.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस साल 20 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 21 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 55 मिनट पर होगा.
दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश पूजन का सबसे शुभ समय शाम 7 बजकर 08 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इस अवधि को प्रदोष काल और स्थिर लग्न का संयोग कहा गया है, जो मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजन के लिए उत्तम माना जा रहा है.