छत्तीसगढ़

CRIME : सुकमा में नक्सलियों का खूनी खेल – शिक्षादूत लक्ष्मण बारसे की धारदार हथियार से हत्या

सुकमा। जगरगुंडा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिलगेर इलाके के मंडीमरका में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय लक्ष्मण बारसे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बीजापुर जिले के ग्राम पेगड़ापल्ली का निवासी था और सिलगेर में शिक्षादूत के रूप में कार्यरत था।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने आज शाम लक्ष्मण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी जल्द ही आधिकारिक रूप से साझा की जाएगी। फिलहाल सुरक्षा बल इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।यह वारदात नक्सलियों की बढ़ती हिंसक गतिविधियों को एक बार फिर सामने लाती है, जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण गहराता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button