छत्तीसगढ़

Crime : तीन दोस्तों ने साथ बैठकर पी शराब, फिर कुल्हाड़ी मारकर शख्स की हत्या

दुर्ग।  जिले के अंजोरा गाँव में एक ईंट-भट्ठे पर देर रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मृतक की पहचान किसन साहू के रूप में हुई है, जो अंजोरा चौकी क्षेत्र में स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम करता था। पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात किसन साहू तीन अन्य परिचित लोगों के साथ ईंट-भट्ठे के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर किसन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में किसन गंभीर रूप से घायल हो गया।

दरअसल, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही अंजोरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत जुटाए हैं और तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं एएसपी पद्मश्री तंवर ने कहा कि हत्या का कारण प्रारंभिक रूप से आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक वजह का खुलासा पूछताछ के बाद ही होगा। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का दावा पुलिस ने किया है

इस निर्मम हत्या से अंजोरा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button